नूतन वर्ष के नए हर्ष मे
नूतन वर्ष के नए हर्ष में
नवीन ऊर्जा का सोपान करो
बनकर दीपक हरो अंधेरा
लक्ष्य पर विजय प्रस्थान करो
सत्य का श्रृंगार कर लो
मन मे सैदेव उल्लास रहे
कस्तूरी सा सुगन्धित जीवन
हृदय में करुणा का वास रहे
हृदय में करुणा का वास रहे
नवीन वर्ष की नवीन उपलब्धि
पुरातन का सम्मान करो
निश्चय विजय तुम्हारी होगी
प्रतिपल तुम संग्राम करो॥
★★★
॥ All rights reserved॥
अगर आपको "नूतन वर्ष के नए हर्ष में" गीत पसंद आया हो, तो इसे नीचे दिये गए शेयर बटन पर क्लिक करके सांझा करना न भूले। आपका अपना लोकेश वशिष्ठ..🙏
Tage:- Nutan varsh ke naye harsh me geet by lokesh vashist, poem on new year in hindi, 2019 new year song...