कमी
नहीं है, कमी नहीं है,
हमारे
देश में किसी चीज़ की कमी नहीं है।
आयात
बड़ा है, निर्यात बड़ा है
महंगाई फिर भी
थमी नहीं है
सड़के बने
हैं, पुलिया बने हैं
गड्ढों की भी कमी नहीं है..
दवा बड़े हैं, दारू बड़े हैं,
मौते फिर भी थमी नहीं है
स्कूल बने हैं, कॉलेज
बने हैं
बेरोजगारों
की भी कमी नहीं है..
समानता
बढ़ी है, विषमता घटी है
जातिवाद फिर भी थमी नहीं
है
पुलिस बड़ी है, सेना बड़ी है
अपराधों की भी कमी नहीं है..
कमी
नहीं है कमी नहीं है,
हमारे
देश में किसी चीज़ की कमी नहीं है।
॥ All rights reserved॥
॥ All rights reserved॥
अगर आपको मेरी यह कविता पसंद आयी हो, तो इसे नीचे दिये गए शेयर बटन पर क्लिक करके शेयर करना न भूले। आपका अपना लोकेश वशिष्ठ..🙏
Tags:- kisi chiz ki kami nahi hai, deshbhakti kavita in hindi, patriotic poem, azadi par kavita, poem on independence day in hindi, short poem on freedom